चमोली : सड़क में पलटा वाहन, एक की मौत…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (25 जुलाई 2025)

चमोली : बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पीपलकोटी की ओर से चमोली की तरफ आ रही एक बुलेरो टैक्सी (वाहन संख्या UK02TA8116) छिनका के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन में सवार 6 लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

 

हादसे की जानकारी

वाहन में सवार सभी 11 लोग चमोली के नंदानगर में पेरी गांव के रहने वाले थे।

 

ये लोग पंचायती चुनावों में मतदान के लिए गोविंदघाट से अपने गांव लौट रहे थे।

 

स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया।

 

पुलिस की कार्रवाई

 

चमोली कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

 

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

 

– • मृतक व्यक्ति की पहचान पेरी गांव के निवासी के रूप में हुई है।

 

घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share