गौचर के भट्टनगर में हनुमान ध्वज की स्थापना के साथ पांडव लीला हुई शुरू

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (10 दिसम्बर 2022)

गौचर। पालिका क्षेत्र के भटनगर गांव में हनुमान के ध्वज स्थापित करने के साथ ही पांडव लीला की शुरुआत कर दी गई है। पांडव लीला को लेकर क्षेत्र वासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
पूर्व की परंपरा के अनुसार पांडव लीला के मंचन से दो दिन पहले प्रतीक के रूप में संकट मोचक हनुमान के ध्वज को लीला मंचन के स्थान पर स्थापित कर विधिवत शुरुआत की जाती है।दो दिनों तक गाजे बाजे की थाप पर पांडवों के किरदारों को अवतरित कर लीला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता है। साथ ही पांडव लीला के किरदारों को नाचने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए पालिका क्षेत्र के भटनगर गांव में गाजे बाजे के साथ हनुमान के ध्वज को लीला मंचन के स्थल पर स्थापित कर पांडव लीला की विधिवत शुरुआत कर दी गई है। ग्रामीणों के अनुसार 12 दिसंबर को सुबह पांडवों के वाण निकालने के साथ ही लीला का मंचन शुरू कर दिया जाएगा।कोरोना काल के बाद पहली बार शुरू हो रहे इस पांडव लीला को लेकर क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

About Author

Share