अलग अलग जगहों पर दिखा बाघ,लोगों में फैली दहशत

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 नवम्बर 2022)
गोपेश्वर। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में लोगो को अलग अलग जगह पर बाग दिखा जिसके बाद लोगों में दहशत बनी हुई है।
मंगलवार की रात कॉलेज के पास बाग को एक घर के आंगन में।देखा गया। वही बुधवार को भी शगुन वेडिंग पॉइंट के पास विक्की नाम के लड़के ने बाग देखा, लगातार बाग के दिखने से लोगो मे दहशत बनी हुई है।
स्थानीय निवासी अजय लिंगवाल का कहना है जनपद मुख्यालय में लोग देर रात तक अपने काम से लौटते है, कई जगहो पर स्ट्रीट लाइट नही है, छोटे छोटे मोहल्लो में लोग रहते हैं बाग का इस तरह से घूमना लोगो के लिए खतरनाक हो सकता है। जल्द वन विभाग की ओर से बाग को लेकर गम्भीरता से करवाई नही की गई तो कोई बड़ी अनहोनी की संभावना से नकारा नही जा