अभिभावक शिक्षक संघ ने विधानसभा अध्यक्ष से की नया प्रशासनिक भवन बनवाने की मांग

कोटद्वार । आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कालेज के अभिभावक शिक्षक संघ ने विद्यालय का नया प्रशासनिक भवन बनवाने की मांग की है। इस संबध में संघ के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल की ओर से स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण को ज्ञापन सौंपा । जिसमें बताया कि वर्तमान में विद्यालय का प्रशासनिक भवन, जिसमें कार्यालय व रिकार्ड रूम स्थित है, जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। भवन के ऊपर टिन शेड लगी है, जो गल गई है। इस कारण बारिश का पानी भवन के अंदर चला जाता है। इस वजह से रिकार्ड को बचाने में परेशानी होती है। शहर एवं जनपद का मुख्य विद्यालय होने के कारण बोर्ड की समस्त गतिविधियां यहीं से संचालित होती हैं। कहा कि वर्ष 2016-17 से इस विषय पर तत्कालीन कोटद्वार विधान सभा विधायकों और प्रदेश मुख्यमंत्रियों से लगातार पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि लोनिवि दुगड्डा की ओर से भी भवन की नाप जोख कर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को पत्र प्रेषित किया जा चुका है। ज्ञापन में स्थानीय विधायक से अविलंब इस समस्या का समाधान करने की अपील की गई है।

About Author

You may have missed

Share