मुख्य विकास अधिकारी द्वारा A-Help प्रशिक्षण प्राप्त 11 पशु सखियों को पशु सखी किट वितरित किए गए….

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 दिसम्बर 2024)

चमोली। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना चमोली के अंर्तगत विकासखंड दशोली, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, नंदानगर, थराली की A-Help प्रशिक्षण प्राप्त 11 पशु सखियों को पशु सखी किट वितरित किएI इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि योजना का लाभ पशु पालकों को मिलना चाहिए इसके लिए पशु शिविरों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाना चाहिएI इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशु सखियों को किट की जानकारी दीI प्रशिक्षण प्राप्त पशु सखी अपने अपने क्षेत्र के अंर्तगत पशु चिकित्सालयों के साथ मिलकर पशु गणना, टीकाकरण, टैगिंग, पशुओ का प्राथमिक उपचार के साथ साथ पशु शिविरो में प्रतिभाग करेंगी तथा उन्हें रीप परियोजना द्वारा स्टाइपेंड दिया जायेगा।

 

इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधन (रीप) ममराज सिंह चौहान, सहायक प्रबंधक वैल्यू चैन नरेंद्र नाथ एवम् विकासखंड दशोली से आजीविका समन्वयक देवेंद्र नेगी उपस्थित रहेI

About Author

Leave a Reply

Share