अपर जिलाधिकारी को देवग्राम के पंचायत के लोगों ने सड़क की समस्या के संबंध में ज्ञापन दिया

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (02 जनवरी 2023)

जोशीमठ। जोशीमठ चमोली कल्पेश्वर पंच केदार का अभिन्न हिस्सा है यहां भगवान शंकर के पंचम भाग की पूजा की जाती है एक महत्वपूर्ण सड़क जो कल्पेश्वर परिपथ के रूप से विकसित हो रही है इस सड़क में धीमी गति से काम चलने पर लोगों ने भारी आक्रोश व्यक्त किया है उर्गम भेंटा चक उरगम भरकी गीरा वांशा मोटर मार्ग के कार्य को कल्पेश्वर से वांशा तक निर्माण के संबंध में आज अपर जिलाधिकारी चमोली से भेंट कर वस्तु स्थिति के बारे में विस्तार पूर्वक वार्ता की गई देवग्राम के ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह रावत ने अपर जिलाधिकारी से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गीरा वांसा तक सड़क की कटिंग शुरू करने की मांग रखी साथी ही क्षेत्र में गीरा प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक की नियुक्ति के वारे मैं बात रखी गई लगातार हो रहे गीरा वांसा देवग्राम मैं भूधसाव के कारण आवासीय मकान पर लगातार दरारे आ रही हैं पुनर्वास की कार्यवाही करने की मांग की अपर जिलाधिकारी ने पुनर्वास के लिए कहां की उप जिलाधिकारी जोशीमठ को इस प्रकरण में कार्रवाही करने के आदेश दिए जाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बारे में उनके उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। पंच केदार कल्पेश्वर में पेयजल की समस्या के बारे में भी वार्ता की गई अपने गांव में पेयजल समस्या के बारे में भी वार्ता की गई ।

इस प्रतिनिधिमंडल देवग्राम के सरपंच नीरज मेहरा पूर्व प्रधान हीरा सिंह चौहान पूर्व प्रधान बीएस रावत रघुवीर सिंह नेगी राजेंद्र सिंह नेगी मीना देवी, रीना देवी, प्रमिला देवी, प्रताप सिंह पवार राजेंद्र सिंह रावत पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी , संदीप सिंह नेगी आदि लोग उपस्थित थे।

About Author

Share