06 माह से गुमशुदा महिला को गैर राज्य लुधियाना पंजाब से पोखरी पुलिस ने किया सकुशल बरामद
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (24 मई 2023)
दिनांक 04/11/2022 को वादी सुनीता देवी पत्नी शिवराज सिंह निवासी ग्राम डूंगर तहसील पोखरी चमोली द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र रडुवा तहसील पोखरी में आकर तहरीर दी गई कि उनकी पुत्री उम्र 21 वर्ष ससुराल जाने को कह कर ग्राम डूंगर से कही चले गयी है जिससे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है उक्त प्रार्थना पत्र पर राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र रडुवा तहसील पोखरी मे मुकदमा अपराध संख्या 01/2022 धारा 365 भादवि में पंजीकृत की गई
महिला संबंधी प्रकरण होने के कारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा विवेचना नियमित पुलिस क्षेत्र से कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली को रिपोर्ट प्रेषित की गयी। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल /क्षेत्राधिकारी पोखरी द्वारा महिला संबंधी प्रकरण होने पर तत्काल एक टीम गठित की गयी व उक्त अभियोग से संबंधित विवेचना थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह के विवेचना सुपुर्द की गई
गठित टीम द्वारा विगत समय में गुमशुदा महिला की खोजबीन के भरसक प्रयास किए गए परंतु कोई उल्लेखनीय जानकारी प्रकाश में नहीं आ पाई जिस क्रम में आज कुशल सुराग रस्सी पतरासी करते हुए मुखबिर तथा सर्विलांस की टेक्निकल टीम व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आज दिनांक 24/05/2023 को गुमशुदा रवीना देवी उम्र 21 वर्ष को लुधियाना पंजाब से बरामद किया गया है बरामद महिला के बालिग होने की दशा में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
पुलिस टीम
1.उपनिरीक्षक विशेष देवेंद्र सिंह
2.कांस्टेबल नीतीश
3.कांस्टेबल राजेंद्र एसओजी गोपेश्वर