सल्ट में 22 किलो गांजे के साथ चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (26 नवम्बर 2022)
सल्ट (अल्मोड़ा)। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी का चेकिंग अभियान जिले भर में जारी है। वही अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में सल्ट पुलिस, एसओजी , एएनटीएफ टीम ने झिमार रोड पर चेकिंग के अभियान चलाया। चेकिंग दौरान बाइक संख्या UK18K5118 और दूसरी बाइक UK18E-3528 जिसमें चार लोग सवार थे । वहीं पुलिस ने दोनों बाइकों को रोका । उनके कब्जे से 22 किलो गांजा बरामद हुआ है। बरामद किए गए गांजे की कीमत 3,38,655 रू आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बलजिंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी भोगपुर राम तीरथ नगर थाना जसपुर , शिवम कश्यप पुत्र रिंकू कश्यप निवासी ग्राम कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर, जगदीश सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी ग्राम कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर, कपिल कुमार पुत्र प्रीतम कुमार निवासी एस्कार्ट फार्म फार्म कुंडेश्वरी काशीपुर बताया गया। एसओजी प्रभारी सुनील घानिक ने बताया कि अभियुक्त आसपास के क्षेत्र में गांजा एककट्ठा कर तराई की ओर बेचने ले जा रहे थे। इनका उद्देश्य गांजे की छोटी – छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाने का था।इस मौके पर एसआई मनोज कुमार , कास्टेबल संजू कुमार, गुरमीत सिंह, भूपेंद्र पाल मनमोहन सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।