गौचर पुलिस चौकी बैरियर के पास से दो युवकों को पुलिस ने 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (28 दिसम्बर 2022)
चमोली। नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चमोली पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है। बुधवार को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान गौचर बैरियर के पास से अभियुक्त विवेक कंडारी ऊर्फ बिट्टू उम्र 28 वर्ष पुत्र ताजमहल सिंह कंडारी, निवासी ग्राम दुआ, गौचर थाना कर्णप्रयाग से 8 . 50 ग्राम अवैध स्मैक तथा अभियुक्त आलोक थपलियाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद थपलियाल उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 07 निकट द्रौणागिरी होटल, गौचर, थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली से 7 . 50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। दोनों अभियुक्तों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर सुसंगत धाराओं में अलग अलग अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ी पूछताछ में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त संवंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी। तथा अभियुक्तों को वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाऐगा।
पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र डोभाल द्वारा जनपद चमोली में नशे एवं ड्रग्स के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों के कारोबार पर नकेल कसने व जनपद को नशामुक्त बनाऐ जाने के लिऐ चेकिंग अभियान चलाकर समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष व एस.ओ.जी. को वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस चौकी गौचर से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि आज 28 दिसंबर को पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन सुश्री नताशा सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह गुसाईं चौकी इंचार्ज गौचर, हे. कां. दीवान सिंह, कां. सन्तोष, कां. राजेन्द्र सिंह रावत, तकनीकी सहयोगी सर्विलांस सेल चमोली व होम गार्ड का जवान विपिन राणा की टीम द्वारा चैकिंग में स्मैक के दो अभियुक्त दर दबोचे गए।