क्षय रोग से बचाव पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन!ओम प्रकाश रहे प्रथम
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (20 मार्च 2023)
गोपेश्वर। राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम जनपद चमोली के अंतर्गत 24 मार्च क्षय रोग दिवस के अवसर पर आज दिनांक 20 मार्च 2022 को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गोपेश्वर में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पॉलिटेक्निक के समस्त छात्र छात्राओं द्वारा क्षय रोग से बचाव के संबंध में पोस्टर बनाए गए।
पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ विनीत थपलियाल क्षय रोग चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में ओम प्रकाश आयुष्मान टीना ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए एवं अन्य 5 छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम मे डॉक्टर विनीत थपलियाल द्वारा क्षय रोग की जानकारी दी गई। एवं अर्जुन नेगी द्वारा यह बताया गया की पूरे जनपद में क्षय रोग के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक अर्जुन नेगी, प्रभा कुमारी श्रुति सिंह सूरज आदि लोग उपस्थित थे।