प्रोo स्वाति नेगी को मिला एशिया पेसिफिक एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (14 अप्रैल 2023)

चमोली। इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, नई दिल्ली द्वारा एक भव्य समारोह में प्रो० स्वाति नेगी को उनके शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट उपलब्धियों एवं विशिष्ट योगदान हेतु एशिया पेसिफिक एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किया गया।

डॉ नेगी वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली में बीएड विभाग में प्रोफेसर एवं अध्यक्ष हैं। उन्होंने शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में विगत 20 वर्षों से अनवरत उल्लेखनीय कार्य किये हैं। इन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पांच पुस्तकों का प्रकाशन किया है एवं 20 से अधिक शोध पत्र विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय जर्नल्स में एवं 30 से अधिक लेख, शोध – लेख प्रकाशित किए हैं।

डॉ नेगी ने सेवापूर्व अध्यापकों एवं माध्यमिक स्तर पर सेवारत अध्यापकों के लिए अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया है और अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में विषय विशेषज्ञ के रूप में योगदान दिया है।

नई दिल्ली स्थित के०आर० मेनन हॉल में “शिक्षा एवं सामाजिक आर्थिक विकास” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश के वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र सिंह, पूर्व अतिरिक्त सचिव, विदेश मंत्रालय भारत सरकार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ जीबी राव उपाध्यक्ष, इंडियन सोसायटी आफ इंटरनेशनल लॉ ने अपने वक्तव्य में शिक्षा द्वारा समाज का उत्थान होने और अंबेडकर द्वारा समाज में समता के विकास मॉडल की प्राप्ति हेतु किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। अमेरिका से पधारी हुई युवा उद्यमी सुश्री मेघना वर्मा ने मीडिया द्वारा सामाजिक सरोकारों की प्राप्ति हेतु महत्ता पर अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संचालन डा एन एस एन बाबू सचिव, इंडियन सॉलिडेरिटी काउंसिल द्वारा किया गया जिन्होंने भारत के विभिन्न प्रदेशों से आए हुए पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं का अभिनंदन एवं स्वागत किया। उन्होंने बताया कि पुरस्कार हेतु समिति द्वारा इनका चयन श्रेष्ठता और उत्कृष्टता के आधार पर किया गया है। तत्पश्चात शिक्षा, चिकित्सा एवं उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मान पत्र, उत्कृष्टता पुरस्कार एवं सेवा पदक वितरित किए गए। जिसमें भारत के करीब-करीब सभी प्रदेशों में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु शिक्षा, नर्सिंग के क्षेत्र, चिकित्सा एवं उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता सम्मान प्रदान किए गए।

उत्तराखंड से शिक्षा के क्षेत्र में डॉ स्वाति नेगी को यह उत्कृष्टता सम्मान मिला जिससे कि समस्त प्रदेश और उच्च शिक्षा विभाग गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रचना नौटियाल ने पुरस्कार प्राप्त करने पर डॉ नेगी को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि ऐसे सम्मान प्राप्त करने से शिक्षक की उपलब्धियों की पहचान तो होती ही है, साथ ही अन्य शिक्षकों को बेहतर कार्य करने की भी प्रेरणा मिलती है। महाविद्यालय एवं बीएड विभाग के अन्य प्राध्यापकों ने भी डॉ नेगी द्वारा इस पुरस्कार को प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त किया।
डॉ स्वाति नेगी ने पुरस्कार से नवाजे जाने का श्रेय अपने परिवारजनों, प्राचायों, शिक्षकों, शुभचिंतकों एवं विद्यार्थियों को दिया जिनके उत्साहवर्धन एवं निर्देशन में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में यह लक्ष्य प्राप्त किया है। अपने पुरस्कार प्राप्त करने पर उन्होंने इन सभी को धन्यवाद विज्ञापित किया है। अपने शिक्षक जीवन में उन्होंने गढ़वाल एवं कुमाऊं के विभिन्न महाविद्यालयों में अपनी राजकीय सेवाएं दी है। उनके पढ़ाये हुए बीएड के प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं उत्तराखंड के अनेकों माध्यमिक विद्यालयों, इंटरमीडिएट कॉलेजों ,उच्च शिक्षा संस्थानों में कार्यरत है।

About Author

Share