बनभूलपुरा हिंसा में वांटेड अयाज अहमद की संपत्ति की गई कुर्क…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (19 फरवरी 2024)

हल्द्वानी। 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में आगजनी और क्षेत्र में उपद्रव मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई लगातार जारी है । जिसमें पुलिस ने अब तक तीन नामजद समेत 58 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिन नैनीताल पुलिस ने हिंसा मामले में फरार चल रहे 9 वांटेड आरोपियों के पोस्टर जारी किए हैं। पुलिस की एक तरफ जहां हिंसा में शामिल फरार आरोपियों की घर पकड़ जारी है। वहीं पुलिस द्वारा वांछित (नामजद) आरोपियों की संपत्ति की कुर्की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है । आज नैनीताल पुलिस द्वारा बनभूलपुरा दंगे में नामजद अयाज अहमद उर्फ एजाज कुरेशी की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की गई है।

18 फरवरी को बनभूलपुरा दंगे में शामिल उपद्रवियों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में दर्ज अभियोग मु.अ.स. : 21/24 में लगातार फरार चल रहे नामजद अभियुक्त एजाज कुरेशी उर्फ अयाज अख्तर पुत्र हाफिज अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल की संपत्ति की कुर्की की गई।

About Author

Share