छात्र छात्राओं को होटल मैनेजमेंट संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (30 नवम्बर 2022)

 

थराली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी चमोली में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमैंट सेल तथा फ्यूजन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मेनेजमेंट, देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में छात्रों को होटल मेनेजमेंट में नौकरी के सम्बन्धित जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत करियर काउंसलिंग सेल के प्रभारी डॉ शंकर राम के संबोधन से हुई जिसमें उन्होंने छात्रों को करियर काउंसलिंग सेल कैसे छात्रों को महाविद्यालय में रहते हुए नौकरी से सम्बंधित जानकारी प्रदान करता है को समझाया। फ्यूजन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मेनेजमेंट, देहरादून से आए अतिथि अमन सिंह चौहान ने छात्रों को भारत सरकार तथा राज्य सरकार की ओर से किस किस क्षेत्र में स्वयं रोजगार के लिए सहायता हो सकती है के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया की फ्यूजन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मेनेजमेंट की सहायता से कैसे छात्र होटल मेनेजमेंट में अपना भविष्य बना सकता है जिसके लिए उनको मूलभूत कौशल का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर पुरातन छात्र संगठन के सदस्य व पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष राजेश चौहान भी उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम करियर काउंसलिंग सेल के सहप्रभारी डॉ नीतू पांडे तथा सदस्य श्री रजनीश कुमार की देखरेख में पूरा हुआ। इस दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed

Share