थराली में बारिश कहर, टूनरी गदेरा में बादल फटने से लोगों के घरों में घुसा मलबा, सगवाड़ और चैपड़ो गांव में दो लोगों की मलबे में दबने की सूचना……

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 अगस्त 2025)

कर्णप्रयाग। उत्तरकाशी धराली के बाद शुक्रवार देर रात को चमोली जिले के थराली में बारिश ने अपना कहर बरपाया है। जिला कार्यालय दी जानकारी में बताया कि देर रात को थराली तहसील अन्तर्गत टूनरी गदेरा में बादल फटने से काफी तबाही मच गई। तहसील थराली परिसर और रानीबगढ़ मे काफी मलबा आ गया है तथा घरो मे भी मलबा घुस गया। साथ ही तहसील परिसर मे कुछ गाड़िया भी मलबे की चपेट में आ गई। जबकि थराली के सगवाड़ गाँव में एक लड़की के भवन के अंदर मलवे में दबने की सूचना है। वही चेपड़ों बाजार मे कुछ दुकान मलबे के कारण छतिग्रस्त हुई है एवं 01 ब्यक्ति के लापता होने की सुचना है। और थराली ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा मे बंद है । थराली सागवाड़ा मार्ग भी बंद है। गौचर से SDRF और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव दल राहत में जुट गई है।

About Author

Leave a Reply

You may have missed

Share