पंच पूजा का तीसरा दिन,बदरीनाथ में वेद ऋचाओं का वाचन बंद
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (17 नवम्बर 2022)
बद्रीनाथ(चमोली):- विगत छह महीनों से वेद ऋचाओं के दिव्य मन्त्रों से गुंजायमान अलौकिक भू बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में पंच पूजाओं के तहत तीसरे दिन आज बृहस्पतिवार से वेद ऋचाओं का वाचन भी बंद हो गया है। तड़के से ही पवित्र वेद पुस्तक, खड़ग पुस्तक और भागवत पुराण की पुस्तकें श्री बदरीनाथ के दिव्य गर्भगृह में रखी दी गई है। देर सांय काल की शयन आरती के साथ सभी दिव्य देव पुस्तकें छह माह शीतकाल के लिए बंद कर दी जाएंगी। ऐसे में अब पंच पूजा के अंतिम दो दिनों तक बिना वेद पुस्तकों के ही श्री बदरीनाथ जी की पूजा-अर्चना अभिषेक अर्चना की जाएगी। शुक्रवार को बदरीनाथ मंदिर परिक्रमा स्थल में स्थित लक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात कड़ाई भोग का आयोजन किया जाएगा। बृहस्पतिवार को तड़के से ही मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी तथा धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल ने श्री बदरीनाथ जी की अभिषेक पूजा के साथ ही विभिन्न पूजाएं संपन्न की। श्री बदरीनाथ जी के कपाट 19नवंबर को सांय तीन बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद होंगे।