दशहरा मेला को लेकर एसडीएम प्रमोद कुमार ने व्यवस्थाओ को चाक-चौबंद करने के दिए निर्देश
कोटद्वार । कोटद्वार हर साल की तरह इस बार भी होने वाले दशहरा मेला त्यौहार को धूमधाम से मनाने के लिए प्रशासन ने सभी तैय्यारियाँ पूरी कर ली है। एसडीएम प्रमोद कुमार ने कोतवाली में बैठक कर सभी विभागों के अधिकारियों को मेले के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दे दिये हैं। दशहरा मेले के दौरान शहर में काफी भीड़ उमड़ पड़ती है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए पुलिस विभाग इस ओर ध्यान दे कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बिल्कुल न लड़खड़ाये। विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि दहशरा मेला देर सांय तक चलता है जिससे लोगों को अंधेरे में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए विद्युत विभाग लार्ईटिंग का विशेष ध्यान रखे । उपजिलाधिकारी ने जल संस्थान को निर्देश दिये हैं कि वह मैदान के दोनों ओर एक-एक पानी का टैंकर लगाएं। जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-ऊधर न भटकना पड़े । एसडीएम ने फायर स्टेशन इंचार्ज को भी निर्देश दिये कि वह मेले के दौरान पूरी तरह से चौकन्ने रहे क्योंकि आतिशबाजी के दौरान आग लगने का सबसे ज्यादा भय रहता है । इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।