विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी द्वारा प्रदेश के बाहर के व्यक्तियों की नियुक्ति के संबंध में कांग्रेस ने किया पुतला दहन, सौंपा ज्ञापन

कोटद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में ध्वस्त होती कानून व्यवस्था, विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण द्वारा प्रदेश के बाहर के व्यक्तियों की नियुक्ति और अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच व हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही प्रदेश सरकार का पुतला दहन भी किया। तत्पश्चात उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। अंकिता भंडारी हत्याकांड इस बात का प्रमाण है। महिलाएं अब कहीं भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं। वहीं प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ने अपने स्टाफ में स्थानीय व्यक्तियों के स्थान पर बाहरी व्यक्तियों की नियुक्तियां की गई हैं। इस बात से प्रदेश का युवा वर्ग आहत है। प्रत्येक सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार व भाई भतीजावाद के कारण स्थानीय युवा सरकारी नौकरी से वंचित है जिसकी कांग्रेस निंदा करती है। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। पुतला दहन करने वालों में जिलाध्यक्ष महावीर सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट, बृजपाल सिंह नेगी, सुदर्शन रावत, मनीष चौहान, विजय नारायण, रजनीश उप्पल, आशुतोष वर्मा, प्रवेश रावत, कविता भारती, सूरज कांती और विजय माहेश्वरी आदि थे।

About Author

You may have missed

Share