रीजनल एमडी डा0 जी रमेश ने किया फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इण्डिया गोदाम सिमली का निरीक्षण

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (20 दिसम्बर 2022)

सिमली। फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इण्डिया गोदाम सिमली मे गोदाम का निरीक्षण के दौरान रीजनल एमडी डा जी रमेश ने बताया कि fci का मुख्य उद्देश्य किसानों को लाभकारी मूल्य प्रदान करने के साथ प्रत्येक ब्यक्ति को हर समय खाद्यान्न उपलब्ध कराना, बफर स्टोक बनाकर राष्ट्र की खाद्य सुनिश्चित करना है व सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सम्पूर्ण देश मे खाद्यान्न का वितरण करना है।
सिमली स्थित गोदाम का निरीक्षण के दौरान मंडल कार्यालय श्रीनगर के रीजनल मैंनेजर डा जी रमेश ने मिडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए कहा कि बताया fci का मुख्यालय नई दिल्ली मे स्थित है जिसके अंतर्गत पाँच आंचलिक कार्यालय पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और उत्तर पूर्व मे स्थित है वही उत्तराखंड राज्य का आंचलिक कार्यलय नोयडा के अंतर्गत आता है और क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून मे स्थित है क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के अंतर्गत तीन मंडल कार्यालय हैं जिनमें हल्द्वानी मंडल कार्यालय देहरादून तथा मंडल कार्यालय श्रीनगर कार्यरत है जिनके माध्यम से केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना पीएम पोषण योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व सेना बलों को आवंटन के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्नों उत्तराखंड हेतु लकलक मंडलों में भंडार ग्रह स्थापित किए हैं जबकि उत्तराखंडं डीसीपी राज्य होने के कारण खाद्यान्नों की खरीद संबंधी समस्त कार्य राज्य सरकार एवं राज्य एजेंसी द्वारा किया जा रहा है वही सिमली गोदाम की भंडारण क्षमता 6084 एमटी है।
कोविड-19 महामारी के चलते देशभर में प्रभावी लॉकडाउन के दौरान राष्ट्र में अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा हेतु विशेष राहत पैकेज के तहत भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लागू की थी इस योजना के तहत एफसीआई के विभिन्न गोदामों द्वारा 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि भंडार ग्रह सिमली से पर्वतीय जनपद चमोली के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना पीएम पोषण योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, तथा मध्यान भोजन सहित अर्धसैनिक बलों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्नों का भंडारण एवं आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है।
इस मौके पर प्रताप सिंह कुंवर प्रबंधक (गुण नियंत्रण )करण सिंह गब्बरियाल, (प्रबंधक भंडार) प्रेम सिंह (प्रबंधन सामान्य) चंचल सिंह (प्रबंधक भंडार) के अलावा पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रकाश डिमरी प्रेस क्लब थराली के अध्यक्ष राकेश सती वरिष्ठ पत्रकार जी पी डिमरी उपस्थित थे।

About Author

Share