आपदा प्रभावित परिवारों को बांटी राहत सामग्री
@हिंवाली न्यूज ब्यूरो (25 अगस्त 2023)
नंदानगर। आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आया ऋत रुलर फाउंडेशन। फाउंडेशन के स्वयंसेेवियों व भाजपा युवा मोर्चा चमोली के पदाधिकारियों के द्वारा नंदानगर क्षेत्र के कुमार तोली,नारंगी,सितेल, नंदानगर में आपदा पीड़ित को राहत सामग्री बांटी गई ।
इस मौके पर महावीर रावत,कुलदीप नेगी,भगवती प्रसाद मैंदोली, बलबीर रावत, पंकज सजवान,संजय कुमार,सुरजीत मुनियाल,आदि लोग उपस्थित थे।