कालीमठ दशमद्वार मंदिर का नवनिर्माण कार्य हुआ प्रारम्भ

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो ( 18 जुलाई 2023)

नंदप्रयाग। कालीमठ दशमद्वार मंदिर का नवनिर्माण कार्य “दशोलीगढ़ दशमद्वार कालीमठ मंदिर समिति” के नेतृत्व में सावन मास के प्रथम सोमवार को विधिविधान के साथ प्रारम्भ हुआ।


मंदिर समिति के अध्यक्ष गजपाल कठैत ने बताया कि यह कार्य मंदिर समिति व क्षेत्रवासियों द्वारा दिए जा रहे आर्थिक सहयोग से शुरू किया गया है। और समस्त क्षेत्रवासियों में भक्तिमय भाव व उत्साह है।


इस मौके पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत, कोषाध्यक्ष कमल सिंह बिष्ट,सचिव धर्मेंद्र रावत,ग्राम प्रधान प्रदीप नेगी व समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed

Share