क्षतिग्रस्त सड़कों का नही हुआ सुधारीकरण

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (08 दिसम्बर 2022)

जागेश्वर। पिछले वर्षात में विकास खंड धौलादेवी में कई सड़के क्षतिग्रस्त हो चुकी जिनका अभी तक सुधारीकरण नही हो पाया है।
जिसमे विकास खंड धौलादेवी के काफलीखांन भनोली सिमलखेत मोटर मार्ग के जगह-जगह सड़क की दीवाल गिरने व पहाड़ियों से मालवा आने से सड़क की स्थिति खराब बनी हुई है। विभगीय अधिकारियों का दावा रहता है कि सड़क मार्ग को दुरुस्त किया गया है। लेकिन क्षेत्रीय लोगो की माने तो अभी तक कई जगहों पर सड़क के किनारे का आधा भाग गिरा हुआ है जो वाहनों की आवाजाही के लिए कभी भी खतरा बन सकता है। जिसके चलते कई गांवों की ओर जाने वाले पैदल मार्ग भी प्रभावित हो रहे हैं। और लगों को इन मार्गो से आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भनोली चगेठी निवासी सुरेंद्र चौहान ने बताया काफलीखांन भनोली सिमलखेत मोटर मार्ग में विगत सात आठ माह पहले आपदा आने से कई जगहों पर सड़क सड़क की दीवालें गिरी जिनका निर्माण कार्य अभी भी नही हुआ है। वाहनो की आवाजाही बाधित हो रही है। विभाग द्वारा अभी तक इन दीवालों का निर्माण कार्य नही हो पाया।

चगेठी ग्राम पंचायत निवासी कृष्णा बिष्ट ने बताया कि काफलीखांन भनोली सिमलखेत मोटर मार्ग की भनोली के पास दीवाल गिरने से राजकीय चिकित्सालय में जाने वाली सड़क भी बाधित हो चुकी है। लगभग साथ माह से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन दीवाल का निर्माण नही हो पाया है। मरीजो को हॉस्पिटल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्रिय अवर अभियंता आलोक कुमार ओली ने बताया काफलीखांन भनोली सिमलखेत मोटर मार्ग की क्षतिग्रस्त दीवालों का स्टीमेट लगभग 42 लाख धनराशि का बनाकर शासन को भेज दिया गया है धनराशि की स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।

About Author

Share