रिखणीखाल पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु वाहन चालकों को किया जागरूक

रिखणीखाल । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी यशवन्त सिंह चौहान ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु वाहन चालकों को जागरूकत करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत मंगलवार को रिखणीखाल थाना पुलिस ने रिखरीखाल बाजार में वाहन चालकों की मीटिंग लेकर बताया कि वाहन दुर्घटना चालक की लापरवाही या नशे में होने के अतिरिक्त वाहन की फिटनेस में कोई कमी हो तो वाहन दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा बनी रहती है। वाहन चालक को अपनी वाहन की यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व वाहन के सभी पार्ट लाइट, ब्रेक, इंडिगेटर, स्टेपनी, टायर, ट्यूब, स्टेयरिंग के अतिरिक्त अन्य नट बोल्ट, कमानी, पट्ठा, नक्का, बेयरिंग एवं तेल, पानी को भलीभाती चेक करने के बाद यात्रा शुरू करनी चाहिए। साथ ही बताया कि किसी भी स्थिति में यदि वाहन में कोई कमी है तो वाहन को यात्रा के लिए नहीं ले जाना चाहिए। आपका सभी का जीवन आपके और आपके परिवार के लिए अमूल्य है। साथ ही वाहन चालकों को नियंत्रित गति में ही गाड़ी चलाने, ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट लगाने, ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने, नशा करके गाड़ी ना चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारियों यात्रा न करने व सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिये जागरूक किया गया।

About Author

Share