14 पेटी शराब के साथ 2 व्यक्तियों को किया रुद्रप्रयाग पुलिस ने गिरफ्तार
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (20 नवम्बर 2022)
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग पुलिस की एसओजी टीम की सक्रियता के चलते शराब तस्करी करते हुए दो अभियुक्तों सहित 14 पेटी शराब जिसकी कीमत लगभग एक लाख,दस हजार बताई जा रही को पकड़ा गया।
जनपद रुद्रप्रयाग को नशामुक्त करने तथा युवा पीढी को नशे के चुंगल से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों,एसओजी एवं एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम को नशे की तस्करी,विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।निर्गत निर्देशों के क्रम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह नेगी द्वारा अपनी टीम के साथ गहन सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 19 नवम्बर2022 को 02अभियुक्तों को मयाली क्षेत्र में उनके निजी वाहन से 14 पेटी अवैध शराब(अलग-अलग ब्राण्ड) की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग में मु0अ0सं0 44/22 धारा 60/72आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।एवं अभियुक्तगणों के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1- राजेन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिह राणा निवासी ग्राम इन्द्रनगर, मखेत पोस्ट मयाली जिला रुद्रप्रयाग
(उम्र 35 वर्ष)
2- खुशाल सिंह रावत पुत्र अमर सिह निवासी ग्राम कुरछोला तहसील जखोली जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 38 वर्ष)
बरामद अवैध शराब का विवरण:-
14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत ₹ 1,10,000 लगभग
शराब पकड़ने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1- निरीक्षक श्री मनोज नेगी प्रभारी एसओजी रुद्रप्रयाग।
2- उपनिरीक्षक श्री राजबर सिंह राणा एसओजी रुद्रप्रयाग।
3- आरक्षी रविन्द्र एसओजी रुद्रप्रयाग
4- आरक्षी राहुल एसओजी रुद्रप्रयाग