Views : 23
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (25 अप्रैल 2023)
अरुणांचल प्रदेश में आईटीबीपी की 9वीं बटालियन में तैनात पिथौरागढ के मूल निवासी रोहितांश बिष्ट चीन सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए।
परिवार में एक मात्र कमाने वाला थे शहीद। पिथौरागढ़ के ऐंचोली स्थित उनके आवास में कोहराम मचा हुआ है। पिथौरागढ़ जनपद में इस खबर के बाद से शोक की लहर।
शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की है उम्मीद।
About Author