दुःखद खबर – बिरही निजमूला मोटरमार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों के हताहत होने की सूचना…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (18 अप्रैल 2025)

चमोली: बिरही -निजमूला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास कोरेलधार में एक कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।कार में सवार सभी पाँच व्यक्तियों की हताहत की खबर हैं। मौके के लिए चमोली थाने से पुलिस टीम रवाना हो चुकी हैं। क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रेस्क्यू कार्यों में भारी दिक्कते सामने आ रही हैं।बताया जा रहा हैं कि यह सभी लोग निजमूला क्षेत्र से किसी शादी से वापस लौटकर दशोली विकासखंड के हरमनी गांव को जा रहे थे।घटना शाम 6:30 की बताई जा रही हैं,आंधी तूफ़ान और बारिश के चलते किसी को भी घटना के बारे में सूचना नहीं मिल पाई।

About Author

Share