मैठाणा इंडने ग्रामीण वितरक के द्वारा किया गया सेफ्टी क्लीनिक कैम्प का आयोजन

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (31 जनवरी 2023)

चमोली।  मैठाणा इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेन्सी मैठाणा के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज मैठाणा चमोली में एक सेफ्टी क्लीनिक कैंप का आयोजन किया गया । कैम्प के दौरान विद्यार्थियों को एलपीजी सिलेंडर के इस्तेमाल , सुरक्षा एवम बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।

बताया कि उपभोक्ताओं को गैस चूल्हा हमेशा गैस सिलेंडर से ऊंचा रखने,रसोई घर में किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ नही रखने की जानकारी दी गई। दूसरी ओर रात को सोते समय सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करने व किसी प्रकार की गैस की गंध आने पर डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करने की नसीहत दी गई। छात्र-छात्राओं को अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने बुझाने के उपायों से अवगत कराया गया। और इसके साथ में न्यू कंपोजिट (10kg) सिलेंडर और छोटू (5kg) सिलेंडर के बारे में भी जानकारी दी गयी।

इस मौके पर सतीश चौहान, शशांक राणा, देवेंद्र अग्निहोत्री, चन्द्रप्रकाश सैनी, जगत राणा, उमेश बिष्ट आदि मौजूद थे।

About Author

Share