सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ हुआ सवाड मेले का सफल समापन

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (09 दिसम्बर 2022)

देवाल। 15 वां अमर शहीद सैनिक मेला सवाड विभिन्न स्कूलों के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति ने दर्शकों का मोह लिया। प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ मेला संपन्न हो गया है।
मेले का समापन जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला ने किया। उन्होंने अपने संशोधन में कहा कि इस तरह के मेलो से देश भक्ति व क्षेत्र में छुपी प्रतिभा को निहारने के लिए मंच मिलता है , उन्होंने कहा अगले वर्ष मेले को भव्य व दिव्य बनाना जाएगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष आलम ने सभी आगंतुक महानुभावों का आभार करते हुए कहा कि सवाड में शीघ्र केन्द्रीय विद्यालय इसी सत्र से शुरू करवाने की मांग रखी।
राइका सवाड, ल्वाणी,। शिशु व विद्या मंदिर, गुरू राम राय, हिमालयन पब्लिक स्कूल देवाल, जूनियर कन्या हाईस्कूल मुदोली, कन्या हाईस्कूल,यूजीएस स्कूल लोहाजंग, नंदकेसरी, राप्रावि तल्ला मल्ला स्वांग के छात्रों ने गढ़वाली कुमाऊनी गीतों में सुदर नृत्य की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कुर्सी दौड़ में महिला मंगल दल लोसरी की गीता देवी प्रथम, हरनी गांव की जानकीदेवी, व पुष्पा देवी दूसरे व तीसरे, रस्साकशी में ममद मोटापा पहले, ताजपुर दूसरे, मुन्दोली तीसरे, लोकनृत्य ने ममद मुन्दोली प्रथम, मोटापा दूसरे, लौसरी तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के जज सुरेंद्र सिंह खत्री थे।
इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष आलम सिंह , प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी पूरन रावत, वीडीओ अशोक शर्मा, प्रधान कचना देवी, क्षेपंस दीक्षा मेहरा, ममद अध्यक्ष बशन्ती देवी, सुरेन्द्र खत्री, महिपाल मेहरा, प्रमोद मेहरा, त्रिलोक दानू, धन सिंह धपोला, सोलन खत्री, डा, दर्शन मेहरा, दीपा देवी, गोविन्द सिंह, बलवंत भंडारी, नंदन सिंह, आदि थे।

About Author

Share