बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मे भाजपा जिला कार्यालय गोपेश्वर मे अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन किया गया….
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (05 जुलाई 2024)
गोपेश्वर। बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भण्डारी के समर्थन में आज भाजपा जिला कार्यालय गोपेश्वर आज में आज अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन मे मुख्य वक्ता केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री आदरणीय अजय टमटा और सम्मेलन में मुख्याथिति गढ़वाल सांसद अनील बलूनी , कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत,थराली विधानसभा के विधायक भूपाल राम टमटा व रायपुर विधानसभा विधायक खजान दास रहे।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए गढ़वाल सांसद अनील बलूनी ने कहा कि “मैं आपका आजीवन ऋणी हु आपने लोकसभा चुनाव में अपार प्यार स्नेह दिया आपके आशीर्वाद के बल पर हमने पुनः सरकार बनाई.. मै आपको भरोसा दिलाता हु मै आपके हर सुख दुख में साथ खड़ा रहूंगा.. आपने मुझे चुना आपने अपना आशीर्वाद दिया है अब गढ़वाल क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ती की चिंता करना मेरा कर्तव्य है ”
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टमटा ने कहा कि ” आपके बीच आकर बहुत अच्छा लगा आपके बीच आकर अभिभूत हुँ . आपका अपार स्नेह और आशिर्वाद से आज तीसरी बार आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी.. आज हमारे समाज की अगर सबसे ज्यादा चिंता की है कि वो है देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी ने की.. हमारे समाज में कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए दरारें डाली.. कांग्रेस ने हमारे समाज को सिर्फ राजनीतिक हथियार की तरह उपयोग किया..हमारे समाज का देश में महत्पूर्ण स्थान है हमे सोचना होगा हमे जागरूक होना पड़ेगा इतिहास गवाह है कि हमारे समाज की समाज में बहुत ही बहुत ही रचनात्मक भूमिका रही.. माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टमटा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी भीमराव अंबेडकर का कभी सम्मान नही किया सम्मान तो छोड़ो भारत रत्न तक का सम्मान नही दिया.. भाजपा की सरकार आई सरकार ने सबसे पहले डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी को भारत रत्न का सम्मान दिया.. उन्होंने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने हमारे समाज को सम्मान दिया आज हमारी पार्टी में हमारे समाज को हर जगह सम्मान दिया है.. उन्होंने कहा कि हम इस उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगें.. राजेंद्र भण्डारी ने बदरीनाथ विधानसभा के लिए बहुत बड़ा त्याग किया है आपको भरोसा दिलाता हु बदरीनाथ विधानसभा में हम सब मिलकर विकास के कार्य करेंगे..”
सम्मलेन में थराली विधायक भोपाल राम टम्टा ने कहा
” हमें सामाजिक चेतना के साथ साथ राजनितिक चेतना भी होनी चाहिए.. हमें यह भी सोचना होगा कौन सा राजनितिक दल होगा जो हमारे बारे में सोचता है ”
सम्मेलन में रायपुर विधानसभा विधायक खजान दास ने “कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमारे समाज को सिर्फ छला है.. हमारी सरकार ने हमारे समाज को हर योजना को सीधा लाभ दिया है..”
सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी,भाजपा जिला प्रभारी कुन्दन परिहार, विधानसभा उप चुनाव प्रभारी विजय कपरूवान, वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर घुनियाल, निवार्तमान नगर पालिक अध्यक्ष पुष्पा पासवान,अनुसुचित जाति आयोग सदस्य भागरथी कुंजवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश सैलानी, नरेंद्र भारती, देवी लाल भारती,नंदलाल भारती, वीरेंद्र प्रभु, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, राजमती देवी, धौली देवी, आशा देवी, रचाना देवी आदि उपस्थित रहे.. सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश शैलानी जी ने किया……