राजकीय जूनियर हाईस्कूल बैनोली में विद्यालय द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल शोध मेले का किया गया आयोजन…..

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (28 फरवरी 2023)

कर्णप्रयाग: बुधवार को राजकीय जूनियर हाईस्कूल बैनोली में विद्यालय द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल शोध मेला का आयोजन किया गया। यह मेला बच्चों द्वारा विज्ञान-शोध के विषय पर आधारित रहा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों द्वारा खेती सुरक्षा के लिए पानी के माध्यम से चलने वाली ध्वनि, सौरमंडल, ज्वालामुखी, स्वच्छता, बाढ़ सुरक्षा के लिए अलार्म, नदियों व तालाबों में गंदगी को हटाने के लिए विभिन्न उपकरणों की प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार की गयी।

बाल शोध मेले में बच्चो द्वारा सांस्कृतिक धरोहर, पौराणिक स्थलों व बैंक खाता खोलने के साथ ही लेन-देन की प्रक्रियाओं के बारे वहाँ उपस्थित लोगों को जानकारी दी। बच्चों द्वारा निर्मित की गई प्रदर्शनी के लिए वहाँ उपस्थित अभिभावकों के साथ ही लोगों ने पूरे विद्यालय व बच्चों के बौद्धिकता व कौशलता के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कल्याड़ी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रजनी नेगी ने बच्चों के उत्साह व प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होने कहा कि आज के इस दिन को विज्ञान दिवस के रूप में मनाने के लिए हम सभी यहाँ उपस्थित हैं। विज्ञान व तकनीकी की प्रगति के लिए बच्चों द्वारा तैयार की गयी इस प्रदर्शनी के लिए हमें उनके विचारों को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होने कहा कि विद्यालय के बच्चे निरंतर अपने नए आयामों को छू रहे हैं जिसका परिणाम आज हम सभी के सम्मुख है। इसी संबंध में उन्होने कहा कि मैं इस विद्यालय की छात्र डिम्पल से काफी प्रभावित हूई हूँ क्योंकि उसने जिस प्रकार से अँग्रेजी में अपना प्रभावी सम्बोधन दिया वह वाकई काबिले तारीफ था और आज कोई नहीं कह सकता है कि सरकारी विद्यालय के बच्चे इस प्रकार के प्रदर्शन का परिचय दे रहे हैं। निश्चित रूप से वह आने वाले सभी प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराने में पीछे नहीं होंगे।

इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अजीम प्रेम जी फ़ाउंडेशन की ब्लॉक कॉर्डिनेटर नीलम कुँवर ने कहा कि बच्चों को उनकी सोच के अनुसार ही ढालने की जरूरत है। जिसके लिए हमें उनके विचारों को उनकी भावनाओं के साथ जोड़कर रखने की आवश्यकता है। हममें से अधिकांश अभिभावक अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त रहते हैं जिसके रहते बच्चों को समय नहीं देते लेकिन हमें बच्चों को समय देना चाहिए उनके विचारों व बातों को सुनना और पूछना चाहिए ताकि हमारे व बच्चों के बीच बेहतरीन समन्वय स्थापित हो सके।

कार्यक्रम में उपस्थित चमोली जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबन्धक प्रदीप सिंह ने भी बच्चों के द्वारा तैयार की गयी प्रदर्शनी की सराहना कराते हुए कहा कि वास्तव में हमें किताबी ज्ञान के साथ ही उसके अभ्यास व वैज्ञानिक परीक्षण की आवश्यकता है, और विद्यालयों में निरंतर इस प्रकार की प्रदर्शनियों को बढ़ावा देने की जरूरत है। देवभूमि जनकल्याण एवं शिक्षा समिति के संस्थापक अशोक चौधरी ने भी बच्चों की प्रदर्शनी के लिए उन्हें बधाई दी साथ ही अभिभावकों को भी विद्यालय के साथ कार्य करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुभाष नौटियाल (ब्लॉक महामंत्री, बीजेपी), द्वारा इस बाल शोध मेले के लिए पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होने कहा “कि मैं विद्यालय इस इस प्रगति व छात्र-छात्राओं द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों से अभिभूत हुआ हूँ। आगे उन्होने कहा कि आज किसी भी कार्य को करने के लिए एक सोच की आवश्यकता है और यह सोच इस विद्यालय के छात्र-छात्रों में दिखाई दे रही है, जिसके तहत उन्होने आज एक शानदार प्रदर्शनी के द्वारा शोध किए गए उपकरणों के माध्यम से हमें अवगत कराया। आज सरकारी विद्यालयों में हो रहे उत्कृष्ट कार्यों से जरूर समाज में एक अच्छा सदेश जा रहा है और इस उत्कृष्ट कार्यों के लिए मैं समस्त विद्यालय परिवार को बधाई व शुभकामनायें देता हूँ।”

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेन्द्र चौहान जी ने बताया कि “हम विद्यालय के प्रति सभी कार्यों के लिए अपना हर संभव योगदान दे रहे हैं और हम सभी अध्यापक बच्चों के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं, जिसका परिणाम आज आप सभी के समक्ष है। विद्यालय के अध्यापक जिनके द्वारा विद्यालय दिवस में छुट्टी के पश्चात बच्चों को गणित, विज्ञान, अँग्रेजी व सामान्य अध्ययन के लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जाती है।” इसी क्रम में विद्यालय के अध्यापक विकास कौठियाल ने भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी कि हमारे विद्यालय में बच्चों द्वारा गुणवाता कम्प्युटर प्रशिक्षण के लिए निरंतर कक्षाओं का संचालन किया जाता हैं ये ही नहीं हमारे विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्ट्रिय व राज्य प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके तहत विद्यालय में छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक व अभ्यासात्मक स्तर निरंतर बढ़ रहा है, और कम्प्युटर प्रशिक्षण के तहत हमने जिला व विद्यालय स्तरीय कम्प्युटर कार्यक्रमों में अव्वल स्थान भी प्राप्त किया।” इसके साथ ही उन्होने विद्यालय के लिए निरंतर सहयोग करते आ रहे देवभूमि जनकल्याण एवं शिक्षा समिति, मैती संस्था, श्रीमति गोदाम्बरी देवी नवानी चैरिटेबल ट्रस्ट व अजीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान, खेलकुद व उत्कृष्ट कार्यों के लिए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय कल्याड़ी के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया साथ ही बच्चों द्वारा बाल शोध कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी देखी गयी, जिससे वह काफी उत्साहित दिखाई दिये। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल बैनोली के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में उपस्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कपर्वाण, विद्यालय के अध्यापक भगवती प्रसाद गैरोला, उपेंद्र सिंह रावत, अनिल चौधरी, सुरेन्द्र रावत, महिला मंगलदल अध्यक्षा, विद्यालय प्रबन्धक समिति सदस्य, देवभूमि जनकल्याण एवं शिक्षा समिति के संयोजक राहुल चौहान आदि लोग मौजूद रहे व कार्यक्रम में बच्चों के विज्ञान शोध मेले की सराहना की।

About Author

Share