खाई में गिरी स्कूटी एक की मौत एक घायल

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (30 नवम्बर 2022)

चमोली। कांडई पुल मटई मोटर मार्ग पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी है। इस दुर्घटना में चालक मनोज सिंह निवासी बराली वैरास कुंड उम्र लगभग 31 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी तथा स्कूटी में सवार सुनील पुत्र रणजीत सिंह उम्र लगभग 27 वर्ष घायल हो गया । मौके पर स्थानीय जनता तथा नंदा नगर घाट पुलिस व तहसील प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया। घायल सुनील को प्राइवेट वाहन से उपचार हेतु गोपेश्वर भेजा गया है।

 

About Author

Share