प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण के साथ महिला समूहों के सदस्यों का बमोथ में स्वरोजगार प्रशिक्षण हुआ संपन्न…..

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (12 फरवरी 2025)

पोखरी। विकासखंड पोखरी की ग्राम पंचायत बमोथ में सामान्य उद्यमिता विकास एवं एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान चमोली गोपेश्वर द्वारा आयोजित महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों का छह दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, कार्यक्रम समन्वयक मुन्नी पंवार एवं संस्थान के सहायक गजेन्द्र गैरोला, सक्रिय महिला हेमा चमोली द्वारा प्रशिक्षण में शामिल 34 महिलाओं को प्रमाण पत्र दिऐ गये।


पंचायत भवन बमोथ के परिसर में हुऐ समापन समारोह के अवसर पर एसबीआई (आर सेटी) गोपेश्वर (चमोली) की कार्यक्रम समन्वयक मुन्नी पंवार ने कहा कि महिला समूहों की 34 सदस्यों को इस छह दिवसीय स्वरोजगार कार्यक्रम में हर्बल रंगों को बनाना, गाय के गोबर से बने दिये पर हर्बल रंगों का कलर करना, हर्बल रंगों की पैकिंग करना आदि कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग चमोली से आई सोनी भंडारी (केस वर्कर) एवं रजनी कठैत (एडवोकेट) ने महिला संरक्षण तथा महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की जानकारी और देहरादून से आई मास्टर ट्रेनर आशा नेगी ने महिला संगठन की बैठकों, कार्यो की जानकारी उपलब्ध कराई गई। महिलाओं ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण समय समय पर आयोजित होने चाहिए। इससे उन्हें कई प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती है।

About Author

Leave a Reply

Share