सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (23 मार्च 2025)
पोखर। आज दिनांक 23 मार्च 2024 को राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी के एन एस एस सात दिवसीय शिविर का समापन जगदीश टम्टा जिला समन्वयक अधिकारी एवं प्रधानाचार्य दिनेश कंजोलिया के द्वारा किया गया जिला समन्वयक अधिकारी जगदीश टम्टा द्वारा स्वयंसेवियों को एनएसएस के बारे में जानकारी दी गई और भविष्य में “मैं नहीं बल्कि आप” ध्येय वाक्य के तहत अपने आप को समाज के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरणा दी गई तथा प्रधानाचार्य जी द्वारा बच्चों को भविष्य के प्रति अपने आप को एक अच्छा इंसान बनने लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद कार्यक्रम अधिकारी विष्णु कुमार एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप कठैत को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई तथा कार्यक्रम में मौजूद दीपेंद्र सिंह चौपाल, अंजना बिष्ट, रंजन थपलियाल और राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी के समस्त स्टाफ मौजूद रहे कार्यक्रम की समाप्ति पर स्वयंसेवी के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई और सात दिवसीय शिविर में जो भी गतिविधियां हुई उनका पूर्ण विवरण स्वयंसेवी कुमारी प्रिया नेगी द्वारा पूर्ण विवरण दिया गया।