उत्तराखंड : कार के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत….
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (28 फरवरी 2024)
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चकराता में भीषण सड़क हादसे की खबर है, जहां पर कार के खाई में गिरने से छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ रेस्क्यू अभियान चला रही है और खाई से शवों को निकालने का काम जारी है।
वाहन में 6 लोग सवार थे. सभी सवारों की इस हादसे में मौत हो गई है। गहरी खाई होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। वाहन में सवार 6 लोग विकासनगर से त्यूणी जा रहे थे। त्यूणी हटाल मार्ग पर पहुंचे ही थे कि ये भीषण हादसा हो गया। हादसा होते देख लोग अपना सारा काम छोड़कर रेस्क्यू के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान पुलिस को हादसे की खबर दी गई।
वाहन के गहरी खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार कोई भी यात्री बच नहीं सका। हादसा इतना भयानक था कि वाहन में सवार सभी 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटनास्थल दुर्गम होने के कारण एसडीआरएफ को रेस्क्यू में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।