खेलों से बच्चों की प्रतिभा होती है विकसित – मदन कौशिक

हरिद्वार। जनपदीय प्रारम्भिक शिक्षा एथेलेटिक्स एवं सांकृतिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का इन दिवसीय आयोजन ज्वालापुर इंटर कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम अध्यक्ष हरिद्वार विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार मदन कौशिक ने किया। उन्होंने जनपद से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आये जनपद के सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से बच्चों की प्रतिभा विकसित होती है। खेलों से उनका बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है । उन्होंने वन्दना कटारिया का जिक्र करते हुए प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप भी वन्दना कटारिया की तरह अपने देश, जनपद का नाम रोशन कर सको। ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाध्याचार्य राजीव कुमार में सभी अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी के. के. गुप्ता ने बच्चों को बताया कि आप  खेलों को नित्य अपने जीवन मे सम्मिलित कर जीवन मे आगे बढ़ते रहे। आज के व्यस्तम समय मे खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0 शि0) शिव प्रसाद सेमवाल ने जनपद के विभिन्न हिस्सों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आये छात्र/छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिया में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर  जो प्रतिभाग किया है उससे लगता है  हमारे देश मे ओर खासकर हमारे जनपद हरिद्वार में  खेलो के प्रति बहुत रुचि ली जा रही है जिससे आगे चलकर  बच्चों के जीवन मे खेल एक अहम हिस्सा बन जायेगा।
राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन सैनी  ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम अध्यक्ष मदन कौशिक एवं विशिष्ट अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलो में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे उनका बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेलो के प्रति रुचि रखने से हमे जीवन मे अलग ही अनुभति होती है।
प्रतियोगिताओ में सब जूनियर 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में खानपुर ब्लॉक से रामकुमार प्रथम, नारसन ब्लॉक से कार्तिक द्वितीय, एवं अभिषेक लक्सर तृतीय स्थान पर रहे और बालिका वर्ग में भगवानपुर ब्लॉक से रीना प्रथम, नारसन से हिमांशी द्वितीय, लक्सर से मोहसिन तृतीय स्थान पर रही। 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में लक्सर से साहिब प्रथम, आर्यन द्वितीय, देवा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में खानपुर से वंशिका प्रथम, रुड़की से नरगिस द्वितीय, बहादराबाद से सिमरन तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में वंश कटारिया प्रथम, उवेश द्वितीय, इशांत तृतीय स्थान पर रहे एवं बालिका वर्ग में खानपुर से वंशिका प्रथम भगवानपुर से आरुषि द्वितीय, नारसन से सदफ तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में लक्सर ब्लॉक से भोलू प्रथम, रुड़की से साकिब द्वितीय, एवं बालिका वर्ग में लक्सर से सिनाक्षी प्रथम, नारसन से मंतशा द्वितीय, एवं भगवानपुर से रीना पाल तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम में जिला खेल समन्वयक अँजेश, राजीव कुमार शर्मा, मनोज धीमान, वी पी सिंह, अजय पुंडीर, अश्वनी चौहान, अजय शर्मा, कमल कौशिक, श्री कांत शर्मा, रोबिन, नाज़िर हुसैन, किरतपाल, गोपाल भट्टाचार्य, बीर सिंह, संजय सैनी, अमित चतुर्वेदी, संजय चौहान, आशीष कुमार, सुबोध नैन, पूजा शर्मा, सीमा राठी, आरती सिन्हा, गंगा प्रसाद, यशोमति, पूनम, सुधांशु मोहन द्विवेदी, इनाम अहमद, जोगेंद्र, आमिर आलम, गजेंद्र, हैदर जमा खां, मुकेश चौहान, जितेंद्र चौधरी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

About Author

Share