हवन यज्ञ व जल कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद देवी भागवत कथा का समापन

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (30 मार्च 2023)

चमोली। दशोली ब्लॉक के मैठाणा गांव के मुख्य पधान परिवार में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा का विश्व शांति एवं सर्वकल्याण की कामना के साथ समापन हुआ। माँ भगवती इंद्रामती की डोली व अपार जनसमूह के साथ जल यात्रा निकाली गई माँ भगवती की डोली ने गंगा स्नान किया। कथा के समापन पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान व्यास जगदम्बा प्रसाद सती (पूर्व धर्माधिकारी बद्रीनाथ धाम) ने व्यासपीठ से कहा कि आत्मा को जन्म व मृत्यु के बंधन से मुक्त कराने के लिए भक्ति मार्ग से जुड़कर सत्कर्म करना होगा। हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है।


यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मन वांछित फल प्रदान करते हैं। व्यास जगदम्बा प्रसाद सती ने कहा कि श्रीमद देवी भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद देवी भागवत कथा से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है।

कथा के समापन पर मुख्य यजमान पधान परिवार मैठाणा टीका प्रसाद कोठियाल, हरीश कोठियाल,दिनेश कोठियाल व परिवार के अन्य सदस्यों ने व्यासपीठ पर आरती की। कथा समापन पर प्रसाद वितरित किया गया।
इस मौके पर समस्त ग्रामवासी, क्षेत्रवासी इत्यादि भी मौजूद रहे।

About Author

Share