चैत्र नवरात्रि के अवसर पर ल्वाणी में किया जा रहा श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन……

0

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (30 मार्च 2025)

नंदानगर। नंदा धाम से माँ नन्दादेवी की डोली ने ग्राम ल्वाणी के लिये किया प्रस्थान। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्राम ल्वॉणी में श्रीमद देवी देवी भागवत महा पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आर्चाय विजय प्रसाद पाण्डे,कथा वाचक नन्दा देवी के पुजारी मुंन्सी चन्द्र गौड सभी पुजारी गण व ग्रामवासियों ने श्री भद्रेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की। माँ नंदा की डोली पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल नगाड़े, मसकबीन के साथ अपने मन्दिर कुरुड़ से ल्वाणी के लिये निकली। तत्पश्चात माँ नंदा का माँ ज्वाल्पा देवी से मिलन हुआ।
वैदिक मंत्रो के साथ सभी देवी देवता,भूमि भूमियाल देवताओं का आह्वान किया गया।

कमेटी के अध्यक्ष बलवंत सिंह बिष्ट ने बताया कि श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन 7 अप्रैल तक किया जाएगा। सभी भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का रसपान कर मां नंदा का आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि माँ नंदा व मां ज्वालपा के मिलन के इस अवसर पर युवक मंगल दल महिला मंगल दल व समस्त ग्रामवासी तन मन धन के साथ अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

इस मौके पर संरक्षक अजीत सिंह बिष्ट, सचिव कृपाल सिंह बिष्ट, सह सचिव वीरेंद्र सिंह व खिलाफ सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह नेगी, 96 वर्षीय सूबेदार सुलभ सिंह पवार, कमल सिंह, कृपाल सिंह पवार, भवान सिंह, हीरा सिंह, सुजान सिंह, किशन सिंह, त्रिलोक सिंह व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

 

About Author

Leave a Reply

Share