उत्तराखंड मे महसूस की गए भूकंप के तेज झटके……

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (25 जनवरी 2025)

उत्तरकाशी जनपद में आज सुबह भूकंप के तकड़े झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटेक सुबह करीब 7.44 बजे के आसपास आया।यभूकंप के झटके इतने तगड़े थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अभी भूकंप की तीव्रता और केंद्र के बारे में अभी जानकारी नहीं है। किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। नेशनल सेंटर आफ सीस्मोलाजी ने भूकंप की जानकारी दी है।

About Author

You may have missed

Share