स्कूल को निकला छात्र तीन दिनों से लापता, परिजन परेशान

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (29 नवम्बर 2022)

चमोली। गोपेश्वर में स्कूल के लिए निकला छात्र लापता, अभी तक नही मिला कोई सुराग । छात्र के परिजन पहुँचे पुलिस के पास।
सरतोली निवासी ऋतिक बिष्ट पुत्र कुंवर सिंह वर्तमान समय मे सरस्वती विहार में रहता है जो 26 नवम्बर को अपने स्कूल के लिए निकला था लेकिन स्कूल से घर वापस नही आया। छात्र के परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नही चलने पर पुलिस के पास मामला दर्ज किया। अपने बच्चे के लापता होने के बाद परिजन काफी परेशान है पुलिस के अनुसार लापता छात्र की खोजबीन जारी है।

About Author

Share