राजकीय जूनियर हाई स्कूल बैनोली के छात्रों ने किया कार्तिक स्वामी तीर्थ के दर्शन….

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (04 मार्च 2025)
कर्णप्रयाग। पिछले 7 वर्षों में कर्णप्रयाग विकास खंड के सुदूरवर्ती विद्यालय राजकीय जूनियर हाई स्कूल बैनोली के 47 छात्रों ने स्वयं के संसाधनों से एक बार फिर शैक्षिक भ्रमण कर लिया । राजधानी देहरादून से ले कर विश्व प्रसिद्ध ओली विगत वर्षों में इन ग्रामीण विद्यालय के छात्रों को श्रीनगर डेम से लेकर जड़ीबूटी संस्थान गोपेश्वर तक वास्तविक ज्ञान से रूबरू कराने में प्रधानाध्यापक एस एस चौहान, टीम प्रभारी बी पी गैरोला ,सहायक अध्यापक विकाश कोठियाल एवं विद्यालय के प्रबंध समिति के सभी सदस्यों का साथ रहा है।
ज्ञातव्य है विकासखंड कर्णप्रियाग में सबसे अधिक छात्र संख्याओं वाला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के संरक्षक मैती आंदोलन पद्मश्री कल्याण सिंह रावत है,जिनका यह पैतृक गांव भी है।