कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने अपने शैक्षणिक अनुभव किए साझा

कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में एमएससी द्वितीय सेमेस्टर ने एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह में शैक्षणिक वातावरण की प्रमुखता रही। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार के नेतृत्व में माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने अपने शैक्षणिक अनुभव और भविष्य की सफलता हेतु संकल्प लिया । विभाग और वानस्पतिक उद्यान के विभिन्न प्रकार के पादपों के वानस्पतिक नाम और गुण के साथ कविता के रूप में वर्णन छात्रा कु शिवानी ने किया । इस अवसर पर प्राचार्या ने अपने संबोधन में भविष्य की चुनौतियों को जम कर सामना करने और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी साहस से सफलता अर्जित करने का संदेश दिया।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुरलीधर कुशवाहा ने सफलता हेतु प्रतियोगिता में वनस्पति विज्ञान के संपूर्ण ज्ञान और अन्य सभी विषयों के मुख्य ज्ञान को अपनाने तथा पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने का संदेश दिया। पुरातन छात्रों को हमेशा जुड़े रहने और सफलता की जानकारी साझा करने का प्रस्ताव भी रखा गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि, सेवानिवृत्त प्रोफेसर राम कटियार का सम्मान छात्र छात्राओं ने किया, जो संस्कृति को दर्शाता है। इस अवसर पर विभाग के समस्त प्राध्यापक डॉ नीता भट्ट, डॉ उर्मिला राणा, डॉ श्वेता कुकरेती और डॉ नेहा कुकरेती ने अपने उद्गारों से छात्र छात्राओं को स्नेहाशीष प्रदान किया । इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव और विभागीय परिषद के तत्त्वावधान में संपन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार वितरण किया गया।समस्त प्रयोगशाला सहायक और परिचारक ने कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।

About Author

You may have missed

Share