श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में दूरबीन विधि से बच्चेदानी में ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन
श्रीनगर । वीरचन्द्र सिंह मेडिकल कॉलेज बेस अस्पताल में दूरबीन विधि से पहली बार उखीमठ क्षेत्र की महिला का सफल ऑपरेशन किया गया। अब इस दूरबीन विधि की सुविधा मिलने से पहाड़ी गांवों व दूरदराज क्षेत्रों के मरीजों को ऋषिकेश, देहरादून, चंडीगढ़, दिल्ली की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दूरबीन विधि से प्रथम ऑपरेशन उखीमठ की महिला रोगी विश्वेश्वरी देवी उम्र-48 वर्ष का किया गया। महिला काफी लम्बे समय से पेट दर्द की शिकायत से परेशान थी ।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने पर जब डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीज की जांच की तो पाया कि मरीज के बच्चेदानी में ट्यूमर है जिसके कारण महिला के पेट में दर्द हो रहा है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर श्वेताभ प्रधान ने महिला के बच्चेदानी में 5 सेंटीमीटर ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया। उन्होंने बताया कि महिला के बच्चेदानी को हटा कर वहां से ट्यूमर को हटा दिया गया है और महिला अब स्वस्थ बिल्कुल ठीक है। ऑपरेशन के दो दिन बाद महिला को छुट्टी दे दी गई। अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज बेस अस्पताल में पित्त की थैली, अप्रेंटिस, हर्निया का ऑपरेशन दूरबीन विधि से ही किया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इसका लाभ मिल सकें।