पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा किया गया कोतवाली कर्णप्रयाग का आकस्मिक निरीक्षण

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (25 नवम्बर 2022)

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा किया गया कोतवाली कर्णप्रयाग का आकस्मिक निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरों की निरन्तर मॉनीटरिंग करने हेतु दिए निर्देश

आज दिनांक 25/11/2022 को पुलिस अधीक्षक, चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग परिसर, भवन, कार्यालय तथा आवासीय कॉलोनी का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया गया।


महोदय द्वारा सम्पूर्ण थाना व आवासीय परिसर का निरीक्षण कर थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरिक, भोजनालय, हवालात आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। थाना कार्यालय के निरीक्षण करते हुए थाने के सभी अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया व रजिस्टरों का सही ढंग से अभिलेखीकरण हेतु निर्देशित किया गया। सीसीटीवी, कम्प्यूटर, एमडीटी आदि के बारे में जानकारी ली गयी। महिला हेल्प डेक्स पर प्राप्त शिकायतों व 112 पर प्राप्त सूचनाओं से सम्बन्धित रजिस्ट्ररों का अवलोकन किया गया। सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण के अवसर पर सभी ऑनलाइन पोर्टलों की जानकारी लेते हुए थाने में नियुक्त सभी कर्मियों को सीसीटीएनएस का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से देने हेतु निर्देशित किया गया। संदिग्धों एवं बाहरी व्यक्तियों का वृहद सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। किसी भी प्रकार के कार्य को गुणवत्तापूर्वक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा थाने पर नियुक्त स्टाफ के साथ परिचयात्मक गोष्ठी ली गयी तथा प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि सर्दी के दृष्टिगत थाना परिसर में अलाव की व्यवस्था की जाये। ठंड के मौसम में चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने के दृष्टिगत नियमित रूप से रात्रि गश्त की जाये तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की निरन्तर मॉनीटरिंग की जाये।


इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग राकेश गुसांई व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।

About Author

Share