मेलों से भाईचारा व सौहार्द बढ़ता है: टम्टा

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (24 नवम्बर 2022)

देवाल। देवाल लोहाजंग में आयोजित पूर्व विधायक स्वर्गीय शेर सिंह दानू स्मृति में सांस्कृतिक औद्योगिक एवं पर्यटन मेले के दूसरे दिन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक भोपाल राम टम्टा ने किया।


उन्होंने पूर्व विधायक स्वर्गीय शेर सिंह दानू को याद करते उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस तरह के मेलो से सौहार्द व भाईचारा बढ़ता है।


मेंले के दूसरे दिन बांक गांव की पुष्पा देवी को सब्जी फल उत्पादन में सराहनीय कार्य के लिए व सुया गांव निवासी हयात सिंह बिष्ट को जड़ी-बूटी उत्पादन के लिए सम्मानित किया गया।
यूजीवीएस टीम व राइका मुंदोली के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया जिसमें 2 विकेट से राइका मुंदरी भी यही रहा वही दूसरे मोबाइल में यूएसजीएस लोहाजंग व बाग गांव के बीच खेला गया जिसमें यू जी एस टीम विजय रही।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गोपीनाथ कला मंच के कलाकारों ने गढ़वाली कुमाऊनी गीतों की सुंदर प्रस्तुति में नृत्य कर सबका मन मोह लिया। मेले में सहकारिता, कृषि विभाग, उद्यान , सीतामढ़ी पशुपालन, उद्यान, आयुर्वेदिक, एलोपैथिक व विभिन्न स्वयं सहायता संगठनों ने समूह ने स्टॉल लगाए हैं इंस्टॉल पर लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं।


इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, भुवन सिंह, प्रदुमन सिंह पूजारी, खड़क सिंह दानू, जय वीर राणा, महीपत दानू, मोहन सिंह बिष्ट रघुवीर सिंह बिष्ट, नंदी कुनियाल, नरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

About Author

Share