टिहरी : सीडीओ मनीष कुमार ने उप तहसील मदननेगी में सुनी जन समस्याएं, 28 शिकायतें हुई दर्ज, अधिकांश का किया मौके पर ही निस्तारण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में जनमानस की समस्याओं/शिकायतों के समाधान /निस्तारण हेतु आज उप तहसील मदननेगी में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में 28 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शेष शिकायती प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये गए। तहसील दिवस में शिकायतें लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, चिकित्सा, बाल विकास, पेयजल, कृषि, विद्युत, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों से संबंधित रही।
इस मौके पर ग्राम नेल्डा धारमण्डल के कुंवर सिंह ने अपने आंगन की दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त दीवाल का मुआवजा देने की मांग की गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीएम प्रतापनगर एवं अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को 10 अक्टूबर, 2022 तक प्रकरण का निस्तारण कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम खोला के सुरेन्द्र सिंह द्वारा दिव्यांग पेंशन दिलाने की मांग की गई, प्रकरण पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को 10 अक्टूबर, 2022 तक कराने के निर्देश दिये गये हैं। प्रधान ग्राम पंचायत खोला धारमण्डल द्वारा ग्राम खोल अनुसूचित बस्ती में बन्द पड़ी आंगनबाड़ी को पुनः संचालित करने तथा दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त भवन नीति के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की गई, प्रकरणों पर बाल विकास अधिकारी एवं एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही कर संबंधित को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
वहीं ग्राम गणोली के समस्त ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की गई कि गांव में बाहरी लोगों द्वारा 450 नाली भूमि क्रय कर चारों तरफ से फेंसिक करने के कारण ग्रामीणों के आने-जाने का रास्ता बन्द हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रकरण पर एसडीएम प्रतापनगर को निर्देशित किया कि उभय पक्षों को अपने-अपने पक्ष साक्ष्य सहित तिथि निर्धारित कर प्रकरण का नियमानुसार 15 दिन के अन्दर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही तहसील दिवस में यूनियन बैंक मदननेगी के खाताधारकों को भुगतान दिलाने, राजस्व उपनिरीक्षकों की तैनाती, आर्थिक सहायता, सड़कों पर झाड़ी कटान, मोटरमार्गो की क्षतिग्रस्त खेत, सिंचाई, फसल, पेड़ आदि का प्रतिकर दिलाने, राशन कार्ड बनाने, पेयजल आपूर्ति आदि समस्याएं दर्ज की गई। इस अवसर पर डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम प्रतापनगर प्रेमलाल, सीएओ अभिलाषा भट्ट एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष, डीएसओ अरूण वर्मा, उप तहसीलदार राजेन्द्र सिंह गुनसौला, अधि.अभि. लोनिवि डी.एम.गुप्ता, सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय ग्रामवासी मौजूद रहे।