टिहरी : डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने चाका में राशन डीलर नारायण दत्त के यहां किया औचक स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश

टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज शिविर से पूर्व चाका में राशन डीलर नारायण दत्त के यहां औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर का निरीक्षण किया गया तथा खाद्यान सामाग्री का नाप तोल करवाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन राशन कार्ड धारकों के कार्ड ऑनलाइन हो चुके हैं, उनकी सूची तथा रेट लिस्ट की सूची दुकान के बाहर चस्पा करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा खाद्यान सामाग्री के नापतौल में 31 किलो चावल कम पाये जाने पर पूर्ति निरीक्षक को गहनता से जांच कर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही गजा क्षेत्र में सभी राशन डीलरों के यहां निरीक्षण कर एक माह में आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये। संबंधित डीलर ने बताया कि माह जुलाई एवं अगस्त के राशन का वितरण किया जा चुका है। इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, तहसीलदार गजा रेनू सैनी, पूति निरीक्षक रीतू खण्डूरी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

About Author

You may have missed

Share