टिहरी : डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने रणाकोट गांव में मनरेगा के तहत किये गये कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश
टिहरी : बहुउद्देश्य शिविर के पश्चात् जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा रणाकोट गांव में मनरेगा के तहत किये गये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। साथ ही सभी अधिकारियों के साथ रणाकोट गांव की पंगडंडी में प्लास्टिक को एकत्रित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रणाकोट गांव में लक्ष्मीनारायण, सीता देवी तथा विनीता सजवाण के मनरेगा के तहत बनाये जा रहे पशु टीन सैड का बारीकी से निरीक्षण किया तथा बीडीओ को सभी 23 पशु टीन सैडो का अपने सामने एमबी बनवाकर फोटोग्राफ्स् सहित एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। वहीं सीता देवी को एक माह में कार्य पूर्ण करने को कहा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि दो दिन के अन्दर गांव की पूरी पंगडंडी पर झाड़ी कटान एवं प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर फोटोग्राफ्स उपलब्ध करायें। इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह, सीएओ अभिलाषा भट्ट, तहसीलदार रेनू सैनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।