टिहरी : डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने सुनी जन समस्याएं, 29 शिकायतें हुई दर्ज, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जनता दरबार कार्यक्रम में उपप्रधान ग्रामसभा चौड़ विद्यादत्त पेटवाल ने भटवाड़ा-खैट पर्वत निर्माणाधीन मोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन एवं पैदल मार्ग करवाने की मांग की गई, प्रकरण पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि टिहरी को 15 दिन के अन्दर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राम मजगांव के संजय सिंह कण्डारी ने जौल देवरी वाईपास/वन विश्राम भवन को जोड़ने वाली सड़क से चम्बा की ओर मोटर मार्ग निर्माण कार्य करवाने की मांग की गई है, प्रकरण को डीएफओ नरेन्द्रनगर, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चम्बा को, ग्राम मलेथा के कुलदीप सिंह ने बताया कि उनकी जमीन रेलवे विकास निगम लि. द्वारा खरीदी गयी थी, जिसका भुगतान हो गया है, किन्तु बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है, प्रकरण एडीएम/ एसएलएओ को प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जनता दरबार कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीईओ एल.एम. चमोला, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।