टिहरी : डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने बालगणना के लिए ली जनपद स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक

टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढवाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में समग्र शिक्षा के तहत वर्ष 2022-23 की बालगणना हेतु जनपद स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक ली गई। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बालगणना हेतु सर्वे का कार्य ब्लॉक वाइज आंगनवाडी एवं विद्यालय स्तर पर 31 अक्टूबर, 2022 तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात् माह नवम्बर में प्रत्येक राजस्व ग्राम में अध्यापकों को तैनात करते हुए सर्वे कार्य करवाने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आंकड़ा संग्रह का कार्य गूगल सॉफ्ट/एक्सल सीट में प्राप्त कर सकते हैं, इससे सुविधा होगी। उनके द्वारा बालगणना से संबंधित बस्तीवार पंजिका संकलन प्रपत्र एवं आंकड़ा संग्रह प्रपत्र में संशोधन हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को अपनी उच्चस्तरीय विभागीय बैठक में रखना को कहा गया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी एल.एम. चमोला ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्राविधानों के अनुसार घर-घर सर्वेक्षण के आधार पर वर्ष 2022-23 की बालगणना (ग्रामीण एवं शहरी) सम्पादित की जानी है। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत 3 से 18 आयु वर्ग के बच्चों चिन्हांकित करते हुए विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन कराना मुख्य उद्देश्य है तथा विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों हेतु विशिष्ट प्रशिक्षण की व्यवस्था की जानी है। उनके द्वारा बालगणना प्रपत्रों के संबंध में जानकारी भी दी गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के. ढौंडियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed

Share