मुख्य विकास अधिकारी डा0 ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता मे तहसील दिवस का किया गया आयोजन
@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (11 अप्रैल 2023)
पोखरी।मुख्य विकास अधिकारी डा0 ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता मे तहसील दिवस का आयोजन किया गया है। मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस मे 60 शिकायते दर्ज हुई जिसमे से अधिकांश समस्याओ का मौके पर निस्तारण किया गया है।
इस अवसर पर डा0 मिश्र ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुए निर्देशित किया कि फरियादियो की सभी समस्याओ को का निस्तारण त्वरित गति से करे।ताकि जनता को लाभ मिल सके ।तहसील दिवस मे स्वास्थ्य, सड़क, भूस्खलन जैसी समस्याए रही। भिकोना के ग्राम प्रधान धीरज सिंह ने गांव मे अवैध रूप से बिक रही अंग्रेजी शराब पर रोक लगाने,मत्स्य स्थल बदलने,पोखरी-गोपेश्वर सड़क पर भिकोना के आगे किए जा रहे धटिया डामरीकरण तथा सीएचसी पोखरी मे आधुनिक साज सज्जा उपलब्ध कराने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओ मे डाक्टरो की लापरवाही की शिकायत पर सीडीओ ने सीएचसी के प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए कार्य वाही की गयी। उन्होने ने ही पोखरी तहसील मे प्रत्येक मंगलवार को होने वाली रजिस्ट्री व मैरिज सर्टिफिकेट मे तीन हजार से साढे तीन हजार तक धनराशि लिए जाने की शिकायत की। राजेन्द्र असवाल पोखरी ने पोखरी बस स्टेशन के प्रथम भाग पर बने स्कपर व उससे निकलने वाला नाले की मरम्मत की मांग रखी। प्रदीप सिंह थालाबैड ने राइका थालाबैड जाने आने वाले पारिषद की पैदल सड़क की मरम्मत करने,देवर के दीपेन्द्र कुमार ने पोखरी- कर्णप्रयाग सड़क विस्तारीकरण से आवासीय मकान की सुरक्षा के लिए दीवाल लगाने,एडवोकेट देवेन्द्र राणा ने पोखरी -गोपेश्वर सड़क मरम्मत व नैल- नौली सडक के डामरीकरण की मांग की। सामुहिक समस्या बंदरो से निजात दिलाने की मांग रखी गयी। ग्राम मयाणी के फतेसिह कंडारी ने लोनिवि की सडक पर अतिक्रमण कर मकान बनाने की शिकायत की। ऐराश के प्रधान दर्शन सिंह ने हर घर नल के तहत शिकायत की है कि जहां पानी का स्रोत है, वहीं के वजाय सूखे स्रोत से नल बिछाये जाने की शिकायत की गयी है।गुडम के प्रधान सज्जनसिंह ने विधुत बोल्टेज बडाने के लिए अधिक छमता का ट्रांसफर लगाने,तथा भूस्खलन से राइका गोदली पैदल रास्ते की मरम्मत करने की मांग रखी। नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद पंत ने देवर मे पानी की व्यवस्था तथा नगर क्षेत्र मे मिनी बस लगवाने की मांग रखी वहीं श्रवण सती ने देवर में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की।