होटल का जब तक मुआवजा नहीं मिला ध्वस्तीकरण नहीं होने दूंगा: ठाकुर सिंह राणा

@हिंवाली न्यूज़ ब्यूरो (10 जनवरी 2023)

जोशीमठ। होटल मलारी इन के स्वामी पूर्व प्रमुख जोशीमठ ठाकुर सिंह राणा ने कहा होटल का जब तक सही तरह से मुआवजा नहीं मिला ध्वस्तीकरण नहीं होने दूंगा मुझे आत्मदाह कर मरना मंजूर है

आज प्रशासन के द्वारा होटल मलारी इन ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जानी थी किंतु होटल मालिक ठाकुर सिंह राणा ने कहा सरकार के द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे से संतुष्ट नहीं हूंं । उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि जब तक सही ढंग से प्रशासन के द्वारा मुआवजा भुगतान की लिखित कार्यवाही नहीं की जाती है वह होटल का तोड़ने की कार्यवाही नहीं होने देंगे । उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं आत्मदाह करने के लिए तैयार हूं, मुझे किसी प्रकार का नोटिस ध्वस्तीकरण अब तक प्राप्त नहीं हुआ है कोई अधिकारी मेरे से बात करने के लिए तैयार नहीं इस कारण मेरा भारी रोष है मेरी 63 साल की उम्र है और मेरे पास अन्य कोई चारा नहीं है मकान का पूर्ण रूप से सरकार के द्वारा ध्वस्तीकरण के क्या मानक तय हुआ है। उसे मुझे नहीं बताया नहीं मेरे को कोई नोटिस प्राप्त हुए उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ अखबारों के माध्यम से पता चला कि मेरे मकान का सरकार आज ध्वस्तीकरण कर रही हैंं। मैंने इसीलिए साफ तौर पर कह दिया है,मलारी इन होटल को तोड़ने नहीं दूंगा जब तक सरकार पूर्ण रूप से मुझे उसका मुआवजा नहीं देती है । आज वे मिट्टी का तेल लेकर माचिस साथ में रखकर मलारी इन होटल में पहुंचे थे और उन्होंने साफ तौर पर ध्वस्तीकरण करने के लिए मना कर दिया है उन्होंने कहा कि मेरे कमरे के अंदर लाखों रुपए का सामान पड़ा है। उसकी कोई आकलन नहीं किया गया, मेरे पास रखने के लिए कोई अन्य स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे पास मलारी में दो कमरे का घर है, वह शीतकाल में बंद रहता है। वहां पर मेरी जो भूमि थी उसे आर्मी के द्वारा अधिग्रहण की गई है, उसका भी आज तक मुझे पैसा नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि कहां जाऊं और कैसे करूं।

About Author

Share